Trump on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर अपने बयान पर यू-टर्न ले लिया है। कुछ घंटे पहले ही उन्होंने कहा था कि अमेरिका "भारत और रूस को चीन (India Russia China) के हाथों खो चुका है।" लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ अपने गहरे रिश्तों को याद करते हुए कहा कि वे मोदी के "हमेशा दोस्त" रहेंगे और भारत-अमेरिका का रिश्ता "खास" है। ये बयान ट्रंप ने 5-6 सितंबर के दरमियान कुछ घंटों के बीच ही दिया है।
#TrumpPost #DonaldTrump #IndiaChina #IndiaRussia #Geopolitics #SCO2025
~HT.318~PR.89~ED.106~GR.122~